90 Lakh rupee notes flown in air in Gujarat wedding | वनइंडिया हिंदी

2019-12-02 1

Gujarat Jamnagar wedding took place in which notes worth Lakhs was showered like a rain in the wedding. The groom landed in his own via helicopter and threw the notes in the air and his friends have showered the notes too. A young man named Rishi Raj Singh Jadeja was married with pomp.

गुजरात में जामनगर के चेला गांव में हुई एक जडेजा परिवार की शादी के चर्चे हो रहे हैं। यहां बेटे की शादी में परिवार ने नाच-गान के दौरान 90 लाख के नोट उड़ा दिए। बराती बैंड़ की धुन पर नाच गा रहे थे और वहां 100, 200, 500, 2000 हजार रुपए के नोट हवा में उड़ाए जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर नोटों की परत सी जम गई। बारात देख रहे लोगों को लगा जैसे नोटों की बारिश हो रही है। इस शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे नोटों की गड्डियां उड़ाई जा रही हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

#GujaratJamnagar #Wedding #Showered90LakhsRupees